नेशनल लेवल की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटर ने भारतीय शूटिंग टीम के कोच अंकुश भारद्वाज पर यौन शोषण और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए, मामला सामने आते ही कोच सस्पेंड।
भारतीय खेल जगत से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। नेशनल लेवल की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटर ने भारतीय शूटिंग टीम के कोच अंकुश भारद्वाज पर यौन शोषण, अश्लील हरकत और धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता की शिकायत के बाद कोच को सस्पेंड कर दिया गया है।
घटना 16 दिसंबर की बताई जा रही है। पीड़िता का नेशनल मैच दिल्ली स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित हुआ था। मैच के बाद कोच अंकुश भारद्वाज ने उसे प्रदर्शन पर चर्चा यानी ‘एनालिसिस’ के बहाने सूरजकुंड स्थित होटल बुलाया। शुरुआत में कोच ने उसे होटल की लॉबी में बैठने को कहा, लेकिन बाद में बातचीत का हवाला देकर अपने कमरे में ले गया।
पीड़िता के अनुसार, बातचीत के दौरान जब उसने पीठ और कंधे में दर्द की बात कही, तो कोच ने मदद के बहाने उसे बेड पर लेटने को कहा। आरोप है कि इसके बाद कोच ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की और अश्लील हरकतें कीं। विरोध और चिल्लाने पर कोच पीछे हटा, लेकिन होटल से निकलते समय उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो उसका करियर और परिवार बर्बाद कर दिया जाएगा।

डर और सदमे के चलते पीड़िता कई दिनों तक चुप रही। दिसंबर के अंत में जब वह मोहाली में अपनी एक सहेली से मिली, तो पता चला कि कोच ने उसके साथ भी इसी तरह की हरकतें की थीं। इसके बाद पीड़िता ने 4 जनवरी को अपनी मां को पूरी घटना बताई।
शिकायत में 10 दिसंबर की एक और घटना का उल्लेख है, जब मोहाली में शूटर्स के Airbnb में कोच बिना बताए कमरे में घुस गया और लड़कियों के बेड पर लेट गया, जिससे सभी असहज हो गईं।
पीड़िता की मां ने प्रशासन से होटल के CCTV फुटेज तुरंत जब्त करने की मांग की है। परिवार का कहना है कि आरोपी प्रभावशाली है, इसलिए निष्पक्ष जांच जरूरी है।
COMMENTS