नई दिल्ली के पुष्प विहार स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की एरोबिक्स टीम ने केरल में आयोजित ऑल एज ग्रुप एरोबिक जिमनास्टिक्स नेशनल चैंपियनशिप 2025-26 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया।
पुष्प विहार के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की एरोबिक्स टीम ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। स्कूल की 11 छात्राओं ने केरल जिमनास्टिक एसोसिएशन द्वारा जिमनास्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में सानिया नेहवाल स्काई कोर्ट, केरल में आयोजित ऑल एज ग्रुप एरोबिक जिमनास्टिक्स नेशनल चैंपियनशिप 2025-26 में कांस्य पदक जीतकर तीसरा स्थान हासिल किया।
इस प्रतियोगिता में दिल्ली की ओर से कुल 17 बच्चों ने भाग लिया, जिनमें से 11 एमिटी इंटरनेशनल स्कूल पुष्प विहार के छात्र थे। यू-14 एरोडांस टीम में 7वीं और 8वीं कक्षा की छात्राएं—श्रेय पोइट, पहल रखेजा, माही अरोड़ा, पर्णिका ढिंगरा, समायरा अहलन, दिव्यांशी चोपड़ा, कृष्णा दहिया और काश्वी बलहारा शामिल रहीं। वहीं, यू-12 नेशनल डेवलपमेंट महिला टीम में जसमय कौर, अविष्का शर्मा और आराध्या वालिया (कक्षा 4 और 6) ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

छात्राओं के चयन ट्रायल दिल्ली एमेच्योर जिमनास्टिक एसोसिएशन (जो जिमनास्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया और दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन से संबद्ध है) द्वारा आयोजित किए गए थे।
एमिटी समूह की चेयरपर्सन डॉ. अमिता चौहान ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा—“हमें अपनी बेटियों पर गर्व है। यह उनकी कड़ी मेहनत, लचीलापन और टीमवर्क का परिणाम है। हमें विश्वास है कि वे भविष्य में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगी।”
प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता मोहन ने भी छात्राओं की इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह उनकी अथक मेहनत और समर्पण का प्रमाण है।
COMMENTS