नोएडा के सेक्टर-107 स्थित सनवर्ल्ड वनालिका सोसाइटी के एक फ्लैट में लगी भीषण आग से सोसाइटी में हड़कंप मच गया। दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है, लेकिन वजह अभी तक साफ नहीं हुई है।
नोएडा: सेक्टर-107 स्थित पॉश सनवर्ल्ड वनालिका सोसाइटी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक फ्लैट में अचानक भीषण आग लग गई। लपटें इतनी तेज थीं कि रुकने का नाम नहीं ले रही थीं और देखते ही देखते सोसाइटी के लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। इस बीच, घबराए निवासी सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे।

सूचना पाकर फायर विभाग की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार दमकल कर्मियों ने आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया। राहत की बात यह है कि अभी तक किसी भी प्रकार के हताहत की खबर सामने नहीं आई है। हालांकि, आग की भीषणता को देखते हुए संपत्ति को नुकसान होने की आशंका ज़रूर जताई जा रही है।

फिलहाल आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस और दमकल विभाग ने जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई के बाद ही असली कारण सामने आएगा। स्थानीय लोग आशंका जता रहे हैं कि यह हादसा किसी तकनीकी खराबी या लापरवाही का नतीजा हो सकता है। अब सभी की नज़रें पुलिस जांच रिपोर्ट पर टिकी हुई हैं, जो इस रहस्यमयी आग की असली कहानी उजागर करेगी।
COMMENTS