ओडिशा में पहले भी दर्ज हैं छेड़छाड़ के मामले, पुलिस की तलाश जारी, फर्जी UN नंबर वाली कार जब्त
नई दिल्ली। दिल्ली के एक आश्रम में संचालक बाबा चैतन्यानंद पर छात्राओं से छेड़छाड़ और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप लगे हैं। आश्रम में रह रही 17 छात्राओं ने कोर्ट में बयान देते हुए कहा कि बाबा उन्हें लगातार ब्लैकमेल कर रहा था और किसी से बात करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देता था।
पुलिस जांच में यह सामने आया कि बाबा चैतन्यानंद ओडिशा के निवासी हैं और उनके खिलाफ वहां 2009 और 2016 में भी छेड़छाड़ के मामले दर्ज हैं। दिल्ली के आश्रम में वह 12 साल से रह रहे थे और संचालक के साथ-साथ केयरटेकर की भूमिका निभा रहे थे।

आरोपियों के बयान अदालत में धारा 164 CrPC के तहत दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने आश्रम से सीसीटीवी फुटेज और हार्ड डिस्क जब्त कर एफएसएल जांच के लिए भेजी है। 16 पीड़िताओं के बयान पटियाला हाउस कोर्ट में दर्ज हैं।
शृंगेरी आश्रम ने भी बयान जारी कर कहा कि बाबा चैतन्यानंद की गतिविधियां अवैध और अनुचित थीं, जिसके कारण सभी संबंध समाप्त कर दिए गए। छात्राओं का आरोप है कि कुछ वॉर्डन उन्हें बाबा से मिलवाती थीं।

पुलिस के अनुसार बाबा लगातार अपना लोकेशन बदल रहे हैं और मोबाइल का इस्तेमाल न्यूनतम कर रहे हैं। उनकी आखिरी लोकेशन यूपी के आगरा क्षेत्र में दर्ज की गई। इसके अलावा उन्होंने अपनी वॉल्वो कार पर फर्जी UN नंबर प्लेट "39 UN 1" लगाई थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।
COMMENTS