जन सामान्य के लाभार्थ संचालित की जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति एवं शासी निकाय की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।
जिला अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति एवं शासी निकाय की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक सम्पन्न
जन सामान्य के लाभार्थ संचालित की जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति एवं शासी निकाय की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। जिला अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुये स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जन सामान्य को समय से उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य कार्यक्रमों से जुड़े हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। उन्होंने ई-कवच, नियमित टीकारण, निश्चय पोर्टल, पी0एम0 पोषण योजना, हेल्थ वेलनेस सेंटर, स्वास्थ्य कार्यक्रम, मातृत्व स्वास्थ्य आदि कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं का जन-जन तक लाभ पहुंचाने में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है सभी अधिकारीगण एवं चिकित्सकगण अपनी-अपनी ड्यूटी पर निर्धारित समय पर उपस्थित होकर सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाभ पहुंचाने की दिशा में विशेष प्रयास सुनिश्चित करें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से वर्तमान तक की प्रगति से जिला अधिकारी को अवगत कराया गया। जिला अधिकारी ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुये ब्लाॅक वाइज स्वास्थ्य से सम्बन्धित रेकिंग का अवलोकन कर नाराजगी व्यक्त करते हुये संबन्धित के विरूद्ध स्पष्टीकरण लेने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण अभियान के तहत कराये जा रहे कार्यों की बेहतर ढंग से मानीटरिंग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सैम-मैम बच्चों को समय से पोषाहार व दवाएं उपलब्ध करायी जाये और उनके स्वास्थ्य का समय-समय पर परीक्षण भी कराया जाये, जिससे कि वह जल्द से जल्द स्वास्थ्य हो सके। रूटीन टीकाकरण की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि संपूर्ण टीकाकरण शत् प्रतिशत सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों के द्वारा ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि जनपद के सभी सरकारी अस्पतालों में निरंतर स्तर पर पर्याप्त मात्रा में दवाइयों एवं समस्त आवश्यक मेडिकल सयंत्र की उपलब्धता रहें। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी शिव प्रताप सिंह प्रमेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डॉक्टर सुनील शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रेनू अग्रवाल, डीपीएम मंजीत कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।