क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप परमाणु ऊर्जा विभाग भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की सहभागिता में जनपद गौतम बुद्ध नगर में आगामी 19 एवं 20 नवंबर 2024
दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप परमाणु ऊर्जा विभाग भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की सहभागिता में जनपद गौतम बुद्ध नगर में आगामी 19 एवं 20 नवंबर 2024 को IMPACT-Nuclear and Radiologial Emergency विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा होना प्रस्तावित है। प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर आज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/ मुख्य कार्यपालक अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अतुल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रजिस्ट्रार गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, प्राधिकरण, पुलिस, स्वास्थ्य, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, अग्निशमन विभाग, एनडीआरफ, शिक्षा विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं आपूर्ति विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बताया कि आयोजित होने वाले दो दिवसीय प्रशिक्षण में 20 जनपदों के लगभग 200 अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। उन्होंने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी गण आपसी समन्वय स्थापित करते हुए समस्त प्रतिभागियों, भारत सरकार एवं प्राधिकरण के प्रतिनिधियों एवं अतिथि वक्ताओं हेतु आवश्यकता अनुसार खानपान एवं ठहरने/रात्रि प्रवास व स्थानीय आवागमन हेतु सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे, ताकि प्रशिक्षण के दौरान अन्य जनपदों से आने वाले अधिकारियों को कोई भी परेशानी न हो। उन्होंने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रशिक्षण हॉल में प्रोजेक्टर, ऑडियो वीडियो सिस्टम आदि की व्यवस्था तथा खाद्य सुरक्षा एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों हेतु खानपान व्यवस्था व गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के अधिकारियों को प्रतिभागियों के रहने की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। साथ ही एनडीआरफ एवं फायर विभाग के अधिकारियों को निर्देश अच्छी प्रशिक्षण स्थल पर खुले स्थान में मॉक ड्रिल को लेकर भी अपनी पूरी तैयारी कर ली जाए।
इस महत्वपूर्ण बैठक में उपजिलाधिकारी सदर चारुल यादव, एसीपी हेड क्वार्टर बीके गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी हरिओम उपाध्याय, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अंकुर वाचुका, फूड सेफ्टी ऑफिसर मुकेश कुमार, जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी, एनडीआरफ के श्री वीरेन्द्र सिंह अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।