जेवर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के दौरान भावनात्मक दृश्य देखने को मिला। प्रभावित परिवारों की महिलाओं ने जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के साथ मिलकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। यह दृश्य महिला सशक्तिकरण, जनसहभागिता और विकास की नई सोच का प्रतीक बना।
आज जेवर स्थित नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आगमन हुआ। इस अवसर पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने प्रभावित परिवारों की महिलाओं के साथ मिलकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
यह दृश्य केवल एक स्वागत समारोह नहीं था, बल्कि यह जनसहभागिता, महिला सशक्तिकरण और विकास के समावेशी दृष्टिकोण का प्रतीक बन गया।
विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा,

“जिन परिवारों की भूमि इस एयरपोर्ट परियोजना में गई थी, आज वही परिवार गर्व से मुख्यमंत्री की अगवानी कर रहे हैं। यह इस बात का संकेत है कि जेवर की जनता अब दर्शक नहीं, बल्कि विकास की भागीदार बन चुकी है।”
उन्होंने कहा कि यह दिन जेवर की जनता के गर्व और संतोष का प्रतीक है। कभी जिन परिवारों ने अपनी ज़मीनें प्रदेश और देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए समर्पित की थीं, आज वही परिवार विकास के इस महायज्ञ में सशक्त भागीदार बन चुके हैं।
उन्होंने कहा,
“यह परियोजना सिर्फ़ इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं, बल्कि सम्मान और सहभागिता की गाथा है। हमारी मातृशक्ति की भूमिका इसमें सर्वोपरि है।”

मुख्यमंत्री की अगवानी करने वाली महिलाओं में श्रीमति अर्चना देवी, दीपिका, पुष्पलता, सिमरन भाटिया, अंजू देवी, इंदु बाला, अनीता देवी, मनिका सिंह, रीता सिंह, सुमन देवी, प्रियंका, रेखाराम, मुन्नी देवी पहाड़िया, दीप्ति शर्मा, सीमा देवी, अल्पना देवी आदि प्रमुख रूप से शामिल थीं।
विधायक ने कहा —
“जेवर की जनता ही इस एयरपोर्ट की असली ताकत है। विकास की रोशनी अब हर घर तक पहुँचेगी — किसान, युवा और महिला — सभी इसमें सहभागी बनेंगे।”
COMMENTS