गौतमबुद्धनगर के थाना जारचा पुलिस ने वाहन चोर सनी पुत्र सुबोध को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी पर पहले से दो मुकदमे दर्ज हैं। बरामद बाइक बादलपुर थाना क्षेत्र की चोरी से जुड़ी थी।
थाना जारचा पुलिस ने शनिवार को वाहन चोरी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सनी पुत्र सुबोध, उम्र लगभग 19 वर्ष, निवासी ग्राम मुठियानी, थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर है। उसे समाना नहर के पास से चोरी की मोटरसाइकिल (पल्सर, नंबर यूपी 16 डीएक्स 5395) के साथ पकड़ा गया।
पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास भी है। उसके खिलाफ पहले से ही दो मुकदमे दर्ज हैं –
-
मु0अ0स0 165/2025 धारा 317(2) बीएनएस थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर।
-
मु0अ0स0 267/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी के दौरान पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल पल्सर (नंबर यूपी 16 डीएक्स 5365) भी जब्त की, जो थाना बादलपुर में दर्ज मामले (मु0अ0स0 267/2025, धारा 303(2) बीएनएस) से संबंधित थी।
थाना जारचा पुलिस की इस कार्रवाई को वाहन चोरी के खिलाफ चल रहे अभियान की बड़ी सफलता माना जा रहा है। बार-बार चोरी की वारदातों से परेशान आमजन को अब इस गिरफ्तारी से राहत की उम्मीद है।
COMMENTS