मानहानि के मामले में आत्मसमर्पण कर पेश करेंगे जमानत अर्जी,राहुल गांधी का यूपी में है आगमन आज,कोर्ट खुलने के कुछ समय बाद ही राहुल गांधी के पेश होने की उम्मीद,सुलतानपुर कोर्ट में पेश होने के साथ-साथ यूपी के अन्य जिलों में राहुल गांधी का कार्यक्रम है निर्धारित,जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक के बड़े अधिकारियों को उनकी सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओ को लेकर आवश्यक निर्देश जारी,जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा से आच्छादित रहेंगे राहुल गांधी,स्पेशल मजिस्ट्रेट योगेश यादव की अदालत में पेश होंगे राहुल गांधी,शीर्ष नेतृत्व की जिले में आगमन की सूचना पर जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह 'राणा' सहित अन्य कांग्रेसी जुटे तैयारी में
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रति अभद्र टिप्पणी करने के मामले में स्पेशल मजिस्ट्रेट एमपी-एमएलए योगेश यादव की अदालत ने भादवि की धारा-500 में विचारण के लिए बीते 27 नवम्बर को राहुल गांधी के खिलाफ तलबी आदेश किया था जारी,16 दिसम्बर के लिए लगी थी पहली पेशी,भारत जोड़ो न्याय यात्रा में व्यस्त होने के नाते कई पेशियों से राहुल गांधी को कोर्ट में न पेश हो पाने की दी गई थी सूचना,अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी करना राहुल गांधी को पड़ा भारी,फिलहाल तलबी आदेश के प्रति कई अन्य कानूनी विकल्प होने के बावजूद उसे अपनाने के बजाय कोर्ट सम्मन पर राहुल गांधी के जरिये सरेंडर कर जमानत की कार्यवाही को आसानी से अपनाने के पीछे मानी जा रही कोई खास वजह
बीजेपी नेता विजय मिश्र ने राहुल गांधी के खिलाफ दाखिल किया है यह मुकदमा,काफी समय तक लटकी थी राहुल गांधी के खिलाफ दाखिल मामले की कार्यवाही,लम्बे समय पश्चात पुनः पैरवी शुरू होने के बाद हो पाई थी राहुल गांधी की तलबी,भाजपा नेता विजय मिश्रा की तरफ से अधिवक्ता संतोष कुमार पाण्डेय पैरवी के लिए है नियुक्त,वहीं राहुल गांधी की तरफ से पूर्व बार अध्यक्ष काशी प्रसाद शुक्ल कर रहें पैरवी
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से जुड़े मामले के अलावा राहुल गांधी के खिलाफ गम्भीर आरोपो से जुड़ा और एक चल रहा मुकदमा,वर्ष 2013 में मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक जनसभा के दौरान मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितो को लेकर विवादित बयान देने के सम्बंध में अखिल भारतीय अल्पसंख्यक अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष मो. अनवर ने अधिवक्ता बृजेश पाण्डेय के माध्यम से दाखिल किया है परिवाद,राहुल गांधी के जरिये अपने बयान में मुसलमान के लड़कों का आईएसआई से सम्पर्क में होने की बात कहने से काफी हुआ था इनका विरोध,चुनाव में भी उठाना पड़ा था खामियाजा,राहुल गांधी के खिलाफ की पार्टियों को इस विवादित बयान के चलते मिला था काफी राजनैतिक लाभ,इसी बयान को लेकर लम्बित केस में एमपी-एमएलए कोर्ट मे चल रही साक्ष्य की कार्यवाही, काफी समय से पत्रावली मिस्प्लेस होने व अन्य कारणों से रुकी थी केस की कार्यवाही,जल्द ही इस केस में भी तेजी आने की उम्मीद