संभल हिंसा के बाद FIR के आदेश देने वाले CJM का अचानक तबादला—क्या यह प्रशासनिक फैसला है या न्यायपालिका को डराने की साजिश?
संभल, उत्तर प्रदेश में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) श्री विभांशु सुधीर के अचानक तबादले ने देश की न्यायिक व्यवस्था और संवैधानिक संतुलन को लेकर गंभीर बहस छेड़ दी है। विपक्ष और नागरिक अधिकार संगठनों का आरोप है कि यह तबादला कोई सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि न्यायिक स्वतंत्रता पर सीधा प्रहार और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने की साजिश है।

COMMENTS