जिलाधिकारी मेधा रूपम ने ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तैयारियों और वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया।
ग्रेटर नोएडा। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मेधा रूपम ने शुक्रवार को इंडिया एक्सपो मार्ट का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर आयोजन स्थल की हर व्यवस्था का जायजा लिया और जरूरी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि वीवीआईपी आगमन के दौरान सुरक्षा, यातायात और पार्किंग व्यवस्था पूरी तरह सुचारु और सख्त होनी चाहिए। उन्होंने पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती, सीसीटीवी निगरानी और विभागों के बीच सुदृढ़ समन्वय सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

इसके अलावा उन्होंने प्रदर्शनी स्थल पर स्वच्छता, पेयजल, शौचालय, हेल्प डेस्क और प्राथमिक उपचार जैसी बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त रखने पर भी बल दिया। जिलाधिकारी ने साफ कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, नगर मजिस्ट्रेट विवेक भदोरिया, डिप्टी कलेक्टर दुर्गेश सिंह, इंडिया एक्सपो मार्ट के अध्यक्ष राकेश कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
अब सबकी निगाहें इस ओर टिकी हैं कि आगामी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 किस तरह से उत्तर प्रदेश की छवि को वैश्विक मंच पर और मजबूती देगा।
COMMENTS