राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में एवं माननीय जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्वनगर अवनीश सक्सेना के दिशा-निर्देशन में तथा अपर जिला जज/सचिव (पूर्णकालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर ऋचा उपाध्याय की अध्यक्षता में आज प्राथमिक विद्यालय ग्राम नीमका जेवर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितगण को अपर जिला जज/सचिव (पूर्णकालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर ऋचा उपाध्याय द्वारा संचालित योजनाओं जैसे निःशुल्क कानूनी सहायता, लोक अदालत के माध्यम से आपसी विवाद का सुलह-समझौते के माध्यम से निस्तारित कराना, स्थाई लोक अदालत आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई।
शिविर में उपरोक्त जानकारी के साथ-साथ समाज में फैल रहे दुष्कर्म एवं दुष्कृत्यों के साथ समाज में व्यस्क बच्चों के मध्य बढ़ रहा तम्बाकू आदि सेवन के दुष्प्रभावों के संबंध में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थानीय जनसमान्य एवं बच्चों को जानकारी उपलब्ध कराई एवं विकलांग पेंशन योजना, श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों को राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही योजना एवं लाभ, विधवा पेंशन योजना आदि के संबंध में उपस्थित विभाग के पदाधिकारीगण द्वारा जानकारी दी गई। उक्त जागरुकता शिविर में अधिक संख्या में ग्रामीण पुरुष व महिलाएं व विद्यालय के छात्र व छात्राएं उपस्थित हुये।
आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में जन सामान्य को नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार जेवर रामकृष्ण सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर श्वेता, श्रम परिवर्तन अधिकारी दीपक कुमार, एडीओ समाज कल्याण विभाग दीपक चौहान, प्रधानाचार्य विनीता, ग्राम प्रधान अरविंद अत्री एवं देवेंद्र, चौकी इंचार्ज नीमका मुनेंद्र सिंह एवं पराविधिक स्वयंसेवक हरेंद्र कुमार के साथ अधिक संख्या में स्थानीय ग्रामीण, पुरुष, महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित हुए।