गोरखपुर, 19 अप्रैल –
गोरखपुर की धरती एक बार फिर इतिहास लिख रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यहां विकास की नई इबारत लिखते हुए करीब ₹1500 करोड़ की 146 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मानबेला मैदान में आयोजित भव्य समारोह में उन्होंने साफ कहा, “अब उत्तर प्रदेश दंगों, माफिया और गुंडों से मुक्त हो चुका है। यहां अब सिर्फ विकास की बात होती है।”
जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले यूपी को जाति, मजहब और क्षेत्र के नाम पर बांटने वाली ताकतें सिर्फ अपने परिवार का विकास करती थीं। लेकिन अब डबल इंजन सरकार ने प्रदेश को एक नई दिशा दी है – बिना भेदभाव के सबका विकास।

यूपी में अब डर नहीं, अवसर की गूंज है
सीएम योगी ने कहा कि आज का उत्तर प्रदेश ओडीओपी (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) और ओडीएमसी (वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज) की राह पर है। यहां व्यापारी बिना भय के कारोबार कर रहे हैं, बेटियां बिना डर स्कूल और कॉलेज जा रही हैं, और युवाओं को स्मार्टफोन, टैबलेट और रोजगार मिल रहा है।

खपुर को मिलीं ये बड़ी सौगातें:
- 
रामगढ़ताल फोरलेन रोड, लागत ₹67 करोड़
कौड़ीराम-गजपुर रोड चौड़ीकरण, लागत ₹30.5 करोड़
बांसगांव में 50 बेड अस्पताल, लागत ₹13.89 करोड़
गोरखपुर सीवरेज योजना (AMRUT), लागत ₹223 करोड़
सहजनवा मिनी स्टेडियम, लागत ₹10.43 करोड़
बीआरडी मेडिकल कॉलेज ट्रॉमा सेंटर अपग्रेडेशन, लागत ₹38 करोड़
जगतबेला-डोमिनगढ़ रेल ओवरब्रिज, लागत ₹132 करोड़
कलेक्ट्रेट भवन निर्माण, लागत ₹304 करोड़
 
"अब कोई भूखा नहीं सोएगा" – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार की ‘जीरो पॉवर्टी’ योजना के तहत 15 लाख ऐसे परिवारों की पहचान की जा रही है जो किसी भी सरकारी योजना से वंचित हैं। इन्हें एक ही दिन में, एक साथ सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा—चाहे वह आवास, पेंशन, आयुष्मान कार्ड हो या रोजगार।

विकास में गोरखपुर बना रोल मॉल
सीएम योगी ने गोरखपुर की ऐतिहासिक प्रगति का ज़िक्र करते हुए कहा कि पहले जो सिर्फ सपना था, वह अब सच्चाई है—खाद कारखाना, एम्स, रामगढ़ताल, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, और फोरलेन सड़कें अब गोरखपुर की पहचान बन चुकी हैं।

जनता की भागीदारी सबसे बड़ी ताकत
मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि वे विकास योजनाओं को नुकसान न पहुंचाएं। “ये पैसा मेरा नहीं, प्रदेश की 25 करोड़ जनता का है,” उन्होंने कहा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से गुणवत्ता और समयबद्ध निर्माण की निगरानी करने की अपील भी की।

“योगी जी ने दिखाया नया उत्तर प्रदेश” – रविकिशन
सांसद रविकिशन ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी में सुरक्षा, सम्मान और रोजगार का माहौल बना है। गोरखपुर की जनता उनके नेतृत्व पर गर्व कर रही है।

 
							 
						
COMMENTS