नायब सैनी के सीएम बनने के बाद पहली बार हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने मीडिया के सामने बयान दिया. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी का भक्त हूं. परिस्थितियाँ बदल सकती हैं लेकिन मैं पार्टी के लिए काम करना जारी रखूँगा। फ्लोर टेस्ट को लेकर विज ने कहा कि मैंने हर परिस्थिति में बीजेपी के लिए काम किया है और अब भी करूंगा और पहले से कई गुना ज्यादा काम करूंगा.
बीजेपी को निर्दलीय विधायकों के अलावा जजपा (JJP News) के कुछ विधायकों का मिलेगा समर्थन
मौजूदा 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में बीजेपी के 41 विधायक हैं. जबकि कांग्रेस के पास 30 विधायक हैं. दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी (JJP) के पास 10 विधायक हैं। हरियाणा लोकहित पार्टी (HLP) के एक विधायक जीतकर सदन पहुंचे थे. अभय चौटाला इनेलो पार्टी के एकमात्र विधायक हैं. जबकि निर्दलीय विधायकों की संख्या सात है और यही वह संख्या है जो हरियाणा की राजनीति को नया आयाम देगी.
अनिल विज (Anil Vij) को कैबिनेट में न लेने की ये है खास वजह
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सरकार में हुए बदलाव के दौरान अनिल विज को कैबिनेट में जगह नहीं मिलने को लेकर राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा है. इसके पीछे क्षेत्रीय समीकरण सबसे अहम हैं, लेकिन राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि विज को उनकी नाराजगी के चलते हटाया गया है.
हरियाणा कैबिनेट में अभी भी आठ पद है खाली
मंगलवार को पांच मंत्रियों के शपथ लेने के बाद कैबिनेट में अभी भी आठ पद खाली हैं. माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल किया जाएगा. सरकार को समर्थन दे रहे छह निर्दलीय विधायकों में से रानियां विधायक रणजीत सिंह चौटाला को कैबिनेट में शामिल किया गया है.