प्रधानमंत्री मोदी ने "राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट" में भारत की विकास यात्रा को लेकर उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने '4D' की ताकत पर जोर देते हुए राजस्थान के विकास में सरकार की भूमिका और डिजिटल तकनीक के प्रभाव पर चर्चा की।
जयपुर: राजस्थान में आयोजित "राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट" में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की तेज़ी से हो रही विकास यात्रा की सराहना करते हुए इसे ऐतिहासिक बदलाव की ओर बढ़ते कदम बताया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने पिछले दशक में उल्लेखनीय प्रगति की है, और अब यह दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। उनका कहना था कि आज भारत की विकास यात्रा देख न केवल देश बल्कि विदेशी निवेशक भी बेहद उत्साहित हैं।
समिट के दौरान पीएम मोदी ने '4D' के मंत्र की ताकत पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि डेमोक्रेसी (लोकतंत्र), डेमोग्राफी (जनसांख्यिकी), डिजिटल डाटा और डिलिवरी (परिणाम की प्राप्ति) की शक्ति से भारत ने यह उपलब्धि हासिल की है। पीएम ने भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत बताते हुए कहा कि देश के विविधतापूर्ण समाज में लोकतंत्र का इतना सशक्त होना भारत की सफलता की पहचान है।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आज भारत में हर नागरिक अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का उपयोग कर स्थिर सरकार की ओर वोट कर रहा है, जिससे देश की विकास यात्रा और मजबूत हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने डिजिटल तकनीक के माध्यम से भारत के प्रत्येक वर्ग तक विकास के लाभ पहुंचाने की बात की।
पीएम मोदी ने पूर्व कांग्रेस सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि आज़ादी के बाद की सरकारों ने ना तो देश के विकास को प्राथमिकता दी और न ही देश की धरोहर को, जिसके कारण राजस्थान को नुकसान उठाना पड़ा। लेकिन अब, उनकी सरकार "विकास भी, विरासत भी" के सिद्धांत पर काम कर रही है, जिसका राजस्थान को बड़ा लाभ मिल रहा है।
साथ ही, पीएम ने भारत के विकास के नए रास्ते पर चलने की दिशा में विश्वास जताया और समिट में आए निवेशकों का स्वागत करते हुए भारत के प्रति उनकी बढ़ती दिलचस्पी को लेकर आशावादी रुख अपनाया।