एसजीपीजीआईएमएस लखनऊ के एनेस्थिसियोलॉजी विभाग ने शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025 को अपने 38वें स्थापना दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम में प्रो. सोमा कौशिक व्याख्यान के तहत एआई की भूमिका पर प्रेरक चर्चा हुई और उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया।
संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGIMS) के एनेस्थिसियोलॉजी विभाग ने शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025 को अपने 38वें स्थापना दिवस का भव्य आयोजन प्रो. सोमा कौशिक ऑडिटोरियम में किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली के बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रिंसिपल डायरेक्टर एवं क्रिटिकल केयर विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार पांडे उपस्थित रहे।

डॉ. पांडे ने 6वां “प्रो. सोमा कौशिक व्याख्यान” प्रस्तुत करते हुए क्रिटिकल केयर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि “एआई” आईसीयू मरीजों में गंभीर घटनाओं की पूर्व-भविष्यवाणी में सहायक सिद्ध हो सकती है, बशर्ते डेटा रिकॉर्डिंग सटीक और मजबूत हो।
कार्यक्रम में पद्मश्री प्रो. आर. के. धीमन, निदेशक एसजीपीजीआईएमएस, ने विभाग को बधाई देते हुए कहा कि यह विभाग देश के सर्वश्रेष्ठ विभागों में से एक बनने की दिशा में अग्रसर है। वहीं प्रो. शालीन कुमार, डीन, ने एनेस्थिसियोलॉजी क्षेत्र में शुरू किए गए नए पाठ्यक्रमों की सराहना की।

प्रो. प्रभात तिवारी, विभागाध्यक्ष ने बताया कि विभाग की शुरुआत मात्र दो ऑपरेशन थिएटरों से हुई थी, जो अब 50 से अधिक तक विस्तृत हो चुका है।
इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया:
-
सर्वश्रेष्ठ फैकल्टी: डॉ. वंश प्रिया
-
सर्वश्रेष्ठ जूनियर रेजिडेंट III: डॉ. कोल्लि अजीत कुमार
-
सर्वश्रेष्ठ ऑफिस स्टाफ: महेंद्र कुमार वर्मा
-
सर्वश्रेष्ठ नर्सिंग ऑफिसर: सरिता श्रीवास्तव
-
सर्वश्रेष्ठ तकनीकी अधिकारी: अमित यादव
-
आउटसोर्स नर्सिंग ऑफिसर: अतुल तिवारी
-
खेल गतिविधि सम्मान: डॉ. नितिन त्रिवेदी
सांस्कृतिक प्रस्तुति में प्रमिला, श्रद्धा, रुचि, शिवानी और किरण ने मां सरस्वती की वंदना कर सबको भावविभोर किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. संदीप खूबा, डॉ. सुरुची, डॉ. सपना यादव, डॉ. दिव्या अरोड़ा, डॉ. लैराब शेख व श्री राजीव सक्सेना के नेतृत्व में हुआ।
COMMENTS