आगरा के नगला बूढ़ी में शुक्रवार रात तेज रफ्तार कार से हुई टक्कर ने पांच परिवारों की खुशियाँ सुनसान कर दीं — इमरजेंसी में परिजन फूट-फूट कर रोएं।
नगला बूढ़ी, थाना न्यू आगरा के केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड पर शुक्रवार रात तेज रफ्तार कार ने सात लोगों को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही पांच लोग मृत घोषित कर दिए गए और दो गंभीर रूप से घायल हुए। घटना के बाद इलाके में मातम छा गया। शवों को एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहाँ परिजन इमरजेंसी पर फूट-फूट कर रोते रहे और मुआवजे की मांग करते दिखे।
मृतकों में सबसे दुखद नाम बबली है। बबली घरों में काम कर परिवार पालती थीं; 10 साल पहले सादाबाद के गांव मिढ़ावली निवासी हरेश से उनकी शादी हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं — गुंजन, कर्मवीर (दिव्यांग) और गोलू। शुक्रवार रात बबली काम से लौटकर बेटे गोलू को लेकर कपड़े दिलाने जा रही थीं तभी कार ने उन्हें टक्कर मार दी; मौके पर ही उनकी मौत हो गई, गोलू के पैरों में चोट आई है। परिजन शव उठाने पर पुलिस से भिड़ गए, बाद में समझाकर शांत किया गया।

फूड डिलीवरी कर्मचारी भानु प्रताप मिश्रा (28) भी मारे गए; वे आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-1 के निवासी थे, पत्नी रामा व डेढ़ साल का बेटा चेतन है। भानु का ऑर्डर डिलीवर करते समय सबसे पहले टक्कर लगने की जानकारी मिली। नगला बूढ़ी के कमल (24), पेंटर, और उनके दोस्त कृष (कृष्णा) भी चौराहे पर कपड़े खरीदने जा रहे थे जब कार ने उन्हें कुचल दिया; दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बंटेश (50), मजदूर, रात में सब्जी लेने निकले थे; कार डिवाइडर से टकरा कर पलटी लेकर बंटेश को भी चपेट में ले गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच कर कार्रवाई शुरू की है और परिजनों की मांगों की जांच कर रही है। स्थानीय लोग रफ्तार के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
COMMENTS