नोएडा में आबकारी विभाग और राज्य कर विभाग इकाई-3 की संयुक्त टीम ने थाना फेज-2 क्षेत्र में विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की।
आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार प्रदेशभर में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में जनपद गौतमबुद्धनगर में जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत शुक्रवार, दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को एक संयुक्त अभियान चलाया गया।
यह कार्रवाई जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर और पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में तथा जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में की गई। अभियान में आबकारी विभाग और राज्य कर विभाग इकाई-3 की संयुक्त टीम शामिल रही। टीम ने थाना फेज-2 क्षेत्र में स्थित एन.एन.सी.जेड. (Noida Non-Commercial Zone) की ओर आने वाले सभी संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग की।

अभियान का उद्देश्य अवैध शराब की तस्करी, नकली ब्रांड की बिक्री, कर चोरी और बिना अनुमति के शराब परिवहन की रोकथाम था। चेकिंग के दौरान टीम ने वाहनों के दस्तावेजों की जांच की, साथ ही मालवाहक वाहनों में रखे गए कंटेनरों की भी बारीकी से तलाशी ली।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि इस अभियान का मकसद त्योहारों के सीजन में अवैध शराब की बिक्री को रोकना और प्रदेश सरकार की "शून्य सहिष्णुता" नीति को लागू करना है। उन्होंने कहा कि ऐसी संयुक्त कार्यवाहियां आगे भी लगातार जारी रहेंगी ताकि कोई भी व्यक्ति या गिरोह अवैध गतिविधियों में लिप्त न हो सके।
पुलिस और आबकारी विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अवैध शराब भंडारण की जानकारी तत्काल प्रशासन को दें ताकि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।
COMMENTS