त्योहारों से पहले आबकारी विभाग ने गौतमबुद्धनगर में बड़ी कार्रवाई करते हुए देशी शराब, कम्पोजिट, मॉडल, प्रीमियम रिटेल शॉप और बार अनुज्ञापनों का औचक निरीक्षण किया। दुकानदारों को POS मशीन से 100% बिक्री और CCTV को रियल टाइम चलाने के निर्देश दिए गए।
आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर और पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत 21 अक्टूबर 2025 को जिले भर में आबकारी विभाग की टीमों ने व्यापक कार्रवाई की।
इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में गठित निरीक्षण टीमों ने देशी शराब दुकानों, कम्पोजिट शॉप्स, मॉडल शॉप्स, प्रीमियम रिटेल शॉप्स और बार अनुज्ञापनों पर औचक निरीक्षण किया। टीमों ने विभिन्न स्थानों पर जाकर लाइसेंस शर्तों की अनुपालना, स्टॉक रजिस्टर, बिलिंग प्रक्रिया, तथा ग्राहकों को उपलब्ध कराई जा रही मदिरा की गुणवत्ता की जांच की।

विशेष रूप से कैनटीनों की गहनता से जांच की गई और दुकानों पर गोपनीय “टेस्ट परचेज” (गुप्त खरीदारी) भी कराई गई, जिससे बिक्री व्यवस्था की वास्तविकता का आकलन किया जा सके। निरीक्षण के दौरान सभी अनुज्ञापियों और विक्रेताओं को निर्देश दिए गए कि वे अपनी दुकानों पर लगे CCTV कैमरों की रिकॉर्डिंग रियल टाइम पर संचालित रखें, ताकि किसी भी गड़बड़ी की तुरंत निगरानी की जा सके।

साथ ही सभी मदिरा दुकानों को POS मशीन से 100% बिक्री सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और अवैध लेनदेन पर रोक लग सके। यह अभियान त्योहारों के दौरान अवैध शराब की बिक्री व वितरण को रोकने और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
COMMENTS