गौतमबुद्धनगर जिले में आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कासना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई। टीम ने दो अभियुक्तों को 139 पौव्वे विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया, जो चंडीगढ़ मार्का शराब की अवैध बिक्री कर रहे थे।
उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेशों के अनुपालन में, जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत शुक्रवार को आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की।
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-6 और थाना कासना पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना कासना क्षेत्र से दो युवकों — विकास कुमार पुत्र दीपक कुमार एवं हिमांशु पुत्र जबर सिंह — को गिरफ्तार किया।
उनके कब्जे से आल सीजन ब्रांड की 139 पौव्वे (180 एमएल प्रत्येक) विदेशी मदिरा बरामद की गई, जो ‘फॉर सेल इन चंडीगढ़’ मार्का थी। बरामद कुल मात्रा लगभग 25.02 ब्लेंडेड लीटर (BL) बताई गई है।
दोनों अभियुक्तों से पूछताछ जारी है और यह जांच की जा रही है कि शराब की यह खेप किस चैनल से जिले में पहुंचाई जा रही थी। प्रारंभिक जांच में अंदेशा है कि यह नेटवर्क आसपास के जिलों तक फैला हुआ है।
अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कासना में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्रवाई की गई है।
जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि “किसी भी स्थिति में अवैध शराब की बिक्री या परिवहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभियान निरंतर जारी रहेगा।”
COMMENTS