उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने लखनऊ से प्राप्त सूचना पर गौतमबुद्ध नगर में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध केमिकल की तस्करी में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ किया। मौके से लाखों रुपये मूल्य का अवैध क्रूड सल्फर और उपकरण जब्त किए गए।
उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आज सुबह एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिसरख थाना क्षेत्र में संचालित अवैध रासायनिक कारोबार का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई में एसटीएफ लखनऊ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने क्रूड सल्फर सहित लाखों रुपये का सामान जब्त किया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसटीएफ लखनऊ यूनिट को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति बिसरख क्षेत्र में लखनऊ से अवैध रूप से केमिकल (क्रूड सल्फर) की सप्लाई कर रहे हैं। इस पर एसटीएफ अधिकारी दिनेश कुमार सिंह (डीएसपी, एसटीएफ लखनऊ) के नेतृत्व में टीम ने थाना बिसरख पुलिस के सहयोग से रेड की।
कार्रवाई के दौरान सोनू एहमद पुत्र मकबूल अहमद निवासी कहारनटोला ,थाना नानपारा ,बहराइच को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से निम्न सामग्री बरामद हुई:

-
लगभग 3.5 करोड़ रुपये मूल्य का क्रूड सल्फर (अवैध केमिकल)
-
दो मोबाइल फोन,
-
एक DL नंबर UP32 NP 8415 वाली Swift कार,
-
₹750 नकद,
-
और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू।
एसटीएफ के अनुसार, आरोपी पिछले एक वर्ष से लखनऊ और गाजियाबाद में फैले नेटवर्क के माध्यम से यह अवैध कारोबार कर रहा था। उसने स्वीकार किया कि वह विभिन्न स्थानों पर स्थानीय स्तर पर केमिकल सप्लाई कर भारी मुनाफा कमा रहा था।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना बिसरख, जनपद गौतमबुद्ध नगर में मु.अ.सं. 433/2025, धारा 8/20/22 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और सप्लाई चैन की जांच में जुटी है।
COMMENTS