साइबर सेल, क्राइम ब्रांच, दिल्ली पुलिस ने अंतरराज्यीय हथियार तस्करी के एक मुख्य सदस्य को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से दो पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस बरामद हुए।
दिल्ली पुलिस के साइबर सेल, क्राइम ब्रांच ने अंतरराज्यीय अवैध हथियार सप्लाई रैकेट में बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने यूपी मूल के एक मुख्य सदस्य, अंकित उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से दो अत्याधुनिक पिस्तौल (एक STAR और एक BERETTA) तथा छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
साइबर सेल की टीम ने 02 जनवरी 2026 को शास्त्री पार्क, दिल्ली में गुप्त सूचना के आधार पर ट्रैप लगाया। आरोपी ऑटो-रिक्शा से मौके पर आया और गुप्त सूत्र ने उसे पहचान लिया। पुलिस की चेतावनी के बावजूद आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम की तत्परता और समन्वित कार्रवाई के कारण उसे काबू कर लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के विरुद्ध FIR नंबर 01/26, दिनांक 02.01.2026, धारा 25/54/59 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज की गई।
अंकित उर्फ मुन्ना, 26 वर्षीय, गाजियाबाद, यूपी का निवासी है। पूछताछ में उसने बताया कि परिवार में भूमि विवाद के चलते उसके दो बड़े भाईयों ने उनके चाचा की हत्या कर दी थी। जेल से हाल ही में रिहा होने के बाद, वह अवैध हथियार सप्लायर बन गया और अपने क्षेत्र में हथियार व्यापार में संलिप्त हो गया।
अंकित ने स्वीकार किया कि वह हथियार सोनू उर्फ काले से खरीदता था और दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करता था। आरोपी पहले भी कई अपराधों में शामिल रहा है, जिनमें 06 दर्ज FIR शामिल हैं, जिनमें हत्या, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट से जुड़े मामले हैं।
साइबर सेल की टीम ने बताया कि आगे की जांच अभी जारी है और आरोपी से जुड़े अन्य सदस्य और नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।
COMMENTS