आगरा अर्बन सेंटर के मास्टरप्लान की दिशा में YEIDA का बड़ा कदम
ग्रेटर नोएडा/आगरा:
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा जनपद आगरा के अधिसूचित क्षेत्र में आगरा अर्बन सेंटर के विकास हेतु महायोजना तैयार किए जाने का कार्य तेज गति से प्रगति पर है। इसके लिए विश्वस्तरीय कंसल्टेंसी कंपनी एमेसर्स हेस्टलेव इंजीनियरिंग प्रा. लि. को नियुक्त किया गया है, जो मास्टरप्लान तैयार करने की जिम्मेदारी निभा रही है।
120 किमी क्षेत्रफल में फैलेगा अर्बन सेंटर
YEIDA द्वारा तैयार किए जा रहे इस मास्टरप्लान में आगरा अर्बन सेंटर को लगभग 120 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। इस क्षेत्र में आवासीय, व्यावसायिक, संस्थागत, औद्योगिक एवं पर्यटन आधारित विभिन्न उपयोग शामिल किए जाएंगे, जिससे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर और आर्थिक विकास की संभावनाएं बढ़ेंगी।
24 जून को आयोजित हुई स्टेकहोल्डर्स कंसल्टेशन वर्कशॉप
प्रस्तावित मास्टरप्लान की दिशा तय करने के लिए 24 जून 2025 को जनपद आगरा के आईएसबीटी स्थित होटल में स्टेकहोल्डर्स कंसल्टेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में प्रमुख स्थानीय अधिकारी, औद्योगिक एवं शहरी योजनाकार, वित्तीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों, निवेशकों, स्थानीय निकायों व नागरिक समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
वरिष्ठ अधिकारियों ने रखे सुझाव
इस अवसर पर यमुना प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी अर्जुन कुमार सिंह, मुख्य वास्तुविद बृज भूषण शर्मा, वरिष्ठ अधिकारी अजय कुमार, एसईओ विनोद कुमार तथा आगरा विकास प्राधिकरण, पर्यावरण विभाग, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
स्टेकहोल्डर्स से प्राप्त सुझावों में निम्नलिखित प्रमुख बिंदुओं पर जोर दिया गया:
क्षेत्रीय परिवहन नेटवर्क का सशक्तीकरण
ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट
जल व ठोस अपशिष्ट प्रबंधन
हरित क्षेत्रों का सृजन
भू-उपयोग का संतुलन
स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना
प्राधिकरण की अपील
प्राधिकरण ने बताया कि प्राप्त सभी सुझावों को महायोजना की अंतिम रूपरेखा में शामिल किया जाएगा। साथ ही जनता से अपील की गई है कि कोई भी भू निवेश या परियोजना में निवेश करने से पहले प्राधिकरण से अनुमोदन अवश्य लें।
COMMENTS