अपर मुख्य सचिव मुख़्यमंत्री और नागरिक उड्डयन विभाग एस पी गोयल ने नॉएडा इंटरनैशनल ग्रीनफ़ील्ड एअरपोर्ट ज़ेवर के विकास के सम्बन्ध में हुई प्रगति का स्थलीय निरिक्षण किया
अपर मुख्य सचिव मुख़्यमंत्री और नागरिक उड्डयन विभाग एस पी गोयल ने नॉएडा इंटरनैशनल ग्रीनफ़ील्ड एअरपोर्ट ज़ेवर के विकास के सम्बन्ध में हुई प्रगति का स्थलीय निरिक्षण किया.विकासकर्ता ज़ुरिक एयरपोर्ट की एसपीवी यमुना इंटर्नैशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि परियोजना हेतु डिवेलप्मेंट प्लान के अनुसार एयरपोर्ट के विकास के लिए ईपीसी कांट्रैक्टर टाटा प्रोजेक्ट ने टर्मिनल बिल्डिंग , ए टी सी और रनवे का कार्य प्रगति पर है . मशीनरी और वर्क फ़ोर्स एयरपोर्ट साईट पर बढ़ाया गया है तथा एयरपोर्ट का निर्माण समय से पूरा होगा । कंसेसियनार ने यह प्रेजेंटेशन के माध्यम से भी स्तिथि से अवगत कराया.एन एच ए आई द्वारा बनाये जा रहे इंटरचेंज और कनेक्टिविटी का भी निरिक्षण किया .अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए की एयरपोर्ट का विकास माइलस्टोन के अनुसार समय से माह सितम्बर 2024 तक पूर्ण किया जाये .
निरिक्षण में डायरेक्टर सिविल एविएशन कुमार हर्ष , नॉएडा इंटर्नैशनल एअरपोर्ट लिमिटेड (नायल) के नोडल ऑफ़िसर शैलेंद्र भाटिया , कंसेशनयर यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर किरन जैन , सी डी ओ निकोलस , अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यप्ति , उप जिलाधिकारी जेवर , एन एच ए आई के अधिकारीगण उपस्तिथ रहे ।