नोएडा, 29 अक्टूबर 2024: सेंट्रल नोएडा के पुलिस उपायुक्त, श्री शक्ति मोहन अवस्थी, ने आज थाना सेक्टर-142 के अंतर्गत सेक्टर-90 स्थित जमघट पाठशाला का दौरा किया।
पुलिस उपायुक्त नोएडा द्वारा जमघट पाठशाला में बच्चों को किया जागरूक

नोएडा, 29 अक्टूबर 2024: सेंट्रल नोएडा के पुलिस उपायुक्त, श्री शक्ति मोहन अवस्थी, ने आज थाना सेक्टर-142 के अंतर्गत सेक्टर-90 स्थित जमघट पाठशाला का दौरा किया। इस संस्था का उद्देश्य निराश्रित बच्चों को मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें शिक्षा प्रदान करना है। इस अवसर पर श्री अवस्थी ने बच्चों को मिशन शक्ति और महिला सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें उनकी प्रतिभा और उत्साह ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों के प्रदर्शन के उपरांत, पुलिस उपायुक्त ने उनका उत्साहवर्धन करते हुए टॉफी और चॉकलेट वितरित किए। उन्होंने बच्चों को जीवन में निरंतर आगे बढ़ने और अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में पाठशाला की संचालिका श्रीमती रिचा अनिरुद्ध, पाठशाला के शिक्षकगण, और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।