GLBITM में NBCC अधिकारियों के लिए “स्ट्रैटेजिक प्लानिंग एवं ऑर्गनाइज़ेशनल ग्रोथ” पर तीन दिवसीय MDP सम्पन्न। विशेषज्ञों ने नेतृत्व, AI, साइबर सुरक्षा और रणनीति पर मार्गदर्शन दिया।
जी.एल. बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (GLBITM) के प्रबंधन अध्ययन विभाग में 17 से 19 नवम्बर 2025 तक एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के वरिष्ठ और मिड-लेवल अधिकारियों के लिए “स्ट्रैटेजिक प्लानिंग एंड ऑर्गनाइज़ेशनल ग्रोथ” पर तीन दिवसीय मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम (MDP) सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम प्रतिभागियों को रणनीतिक प्रबंधन, संगठनात्मक विकास, तकनीक आधारित नवाचार और नेतृत्व कौशल पर गहन समझ प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम की शुरुआत GLBITM की निदेशक प्रो. (डॉ.) प्रीति बजाज के स्वागत संबोधन के साथ हुई। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री अंजीव जैन, CFO एवं निदेशक (वित्त), NBCC (India) Ltd., ने रणनीतिक योजना की अहमियत पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रो. वी.एन. बजपई, डीन—मैनेजमेंट स्टडीज़ द्वारा प्रस्तुत की गई।
तीन दिनों में 9 विशेषज्ञ सत्र आयोजित किए गए। इनमें डॉ. प्रवीण कुमार टी.आर. ने AI आधारित रणनीतिक विज़निंग, प्रो. कनैया सिंह ने सतत वित्त, जबकि प्रो. वी.एन. बजपई और डॉ. दुर्गेश अग्निहोत्री ने ब्लू ओशन रणनीति पर बात की। एक्सेंचर के श्री हर्ष मिश्रा ने ऑपरेशनल एक्सीलेंस, प्रो. बिश्वजीत कुमार पांडे ने साइबर सुरक्षा, और प्रो. नीतू जैन ने सहयोगात्मक नेतृत्व पर सत्र लिए। इसके अलावा, राजीव भदौरिया ने संगठनात्मक परिवर्तन प्रबंधन और श्री धीरज त्रिपाठी ने नेतृत्व शैली एवं भावनात्मक बुद्धिमत्ता पर चर्चा की। अंतिम सत्र में डॉ. पुनीत मोहन ने आत्म-जागरूकता और संवाद कौशल पर मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम को संयुक्त राष्ट्र के SDG 9, 12, 16 और 17 के अनुरूप डिजाइन किया गया था। समापन सत्र में GL Bajaj Educational Institutions के CEO श्री कार्तिकय अग्रवाल और NBCC के CGM-HRM श्री देबासिस सतापथी मौजूद रहे। दोनों ने उद्योग–अकादमिक सहयोग की सराहना की।
संस्थान के उपाध्यक्ष श्री पंकज अग्रवाल और निदेशक डॉ. प्रीति बजाज ने कहा कि यह कार्यक्रम भविष्य के नेतृत्व को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
COMMENTS