JSS यूनिवर्सिटी, नोएडा की कलाकृति सोसाइटी ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत ‘उड़ान’ नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें महिलाओं की सुरक्षा, जागरूकता और समानता पर जोर दिया गया।
नोएडा स्थित JSS यूनिवर्सिटी में आज कलाकृति – द कल्चरल सोसाइटी द्वारा एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक ‘उड़ान’ का मंचन किया गया। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार की पहल मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।
MPH क्षेत्र के पास हुए इस नाटक में छात्रों ने तेज़-तर्रार संवादों, वास्तविक जीवन से जुड़े दृश्यों और भावनात्मक प्रस्तुति के जरिए महिलाओं से जुड़े मुद्दों को बेबाकी से सामने रखा। नाटक में छेड़छाड़, लैंगिक भेदभाव, सामाजिक रूढ़ियाँ और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे विषयों को प्रभावशाली ढंग से चित्रित किया गया।

प्रदर्शन के दौरान कलाकारों ने दमदार नारे और प्रभावशाली अभिव्यक्ति के माध्यम से उपस्थित दर्शकों को जागरूक किया। नाटक ने यह संदेश दिया कि महिलाओं की सुरक्षा केवल महिलाओं की नहीं, बल्कि पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।
अंत में कलाकारों ने एक मजबूत अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठानी चाहिए और एक सुरक्षित, सम्मानजनक और समानता-समृद्ध समाज के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।
इस कार्यक्रम का सफल आयोजन डॉ. असीमा श्रीवास्तव, डॉ. प्रतिमा राजपूत, सुश्री आयुषी गौड़ और डीन डॉ. जगदीश आर. एस. के निर्देशन में किया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी इस पहल को पूर्ण समर्थन दिया।
कलाकृति टीम की मेहनत और प्रस्तुतिकरण ने ‘उड़ान’ को JSS कैंपस में बेहद प्रभावशाली और सराहनीय कार्यक्रम बना दिया।

COMMENTS