नोएडा सेक्टर-113 पुलिस ने चार शातिर कार चोरों को गिरफ्तार कर ₹50 लाख कीमत के 10 गाड़ियों के पार्ट्स, दो कारें और चोरी के उपकरण बरामद किए। गिरोह दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय था और लंबे समय से गाड़ियों की चोरी कर पार्ट्स बेच रहा था।
नोएडा पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अपराध चाहे कितना भी संगठित क्यों न हो, कानून की पकड़ से बचना नामुमकिन है। थाना सेक्टर-113 पुलिस ने 7 नवंबर 2025 को चार पहिया वाहन चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सुपरटेक रोमानो तिराहा कट, सेक्टर-118 नोएडा से चार अभियुक्तों — मोनू उर्फ यशवीर (30), जगन यादव (40), इमरान (40) और सोहनबीर (32) — को गिरफ्तार किया।
इनके कब्जे और निशानदेही पर पुलिस ने 10 चारपहिया वाहनों के कटे हुए पार्ट्स (कुल कीमत लगभग ₹50 लाख), दो कारें — सैंट्रो (UP16AJ8739) और वैगनार (HR29AC2389) — तथा लॉक तोड़ने के उपकरण बरामद किए।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह रात के समय निकलकर सड़कों, पार्किंग और होटलों के बाहर खड़ी गाड़ियों की रैकी करता था। विशेष उपकरणों से लॉक तोड़कर गाड़ियां चोरी की जातीं और फिर उन्हें काटकर पार्ट्स बनाकर कबाड़ियों को सस्ते दामों में बेच दिया जाता था। गिरोह पकड़े जाने से बचने के लिए मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करता था।

मुख्य आरोपी मोनू उर्फ यशवीर पर पहले से ही 17 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, चोरी और डकैती जैसे गंभीर मामले शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों पर बीएनएस की धारा 303(2)/317(2)/317(5),3(5) के तहत केस दर्ज किया गया है।
बरामदगी में एक इंजन (नंबर G12B9529079), छह जली हुई नंबर प्लेट और अन्य वाहन के कलपुर्जे शामिल हैं। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि ये चोरी की गाड़ियां किन-किन राज्यों से उठाई गई थीं और इनके तार किन नेटवर्क से जुड़े हैं।
COMMENTS