दिल्ली में BJP के शीर्ष नेतृत्व की महाबैठक में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सीट बंटवारे और गठबंधन रणनीति पर अंतिम मंथन। बैठक में JP नड्डा, अमित शाह और वरिष्ठ नेता शामिल।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व दिल्ली में जुटा हुआ है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर आयोजित महाबैठक में गृह मंत्री अमित शाह, बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय सहित वरिष्ठ नेता उपस्थित हैं। बैठक में मुख्य मुद्दा है सीट बंटवारा, चुनाव प्रचार और गठबंधन के रणनीतिक फैसले, जिसके बाद बिहार की राजनीतिक तस्वीर पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, एनडीए में सीट बंटवारे की प्रक्रिया लगभग 95 फीसदी पूरी हो चुकी है। भाजपा और जेडीयू लगभग 100-100 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। वहीं, गठबंधन के छोटे दलों — एलजेपी (चिराग पासवान), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (जीतन राम मांझी) और आरएलएसपी (उपेंद्र कुशवाहा) — ने अपनी मांगों को लेकर जिद कायम रखी है।

केंद्रीय चिराग पासवान 35 सीटों से कम पर चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं। जीतन राम मांझी का तर्क है कि राज्य स्तरीय पार्टी बनने के लिए कम से कम आठ विधायक चाहिए, जबकि उनके पास फिलहाल चार हैं। आरएलएसपी के उपेंद्र कुशवाहा ने 24 सीटों की मांग की। सभी दलों ने चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मिलकर अपने-अपने सुझाव रखे।
जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बताया कि एनडीए के घटक दलों के बीच कोई मतभेद नहीं है और सभी एकजुट हैं। एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बातचीत सकारात्मक दिशा में है और अंतिम चरण में है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री के रहते उन्हें अपने सम्मान की चिंता नहीं है।
बैठक के बाद आज शाम तक सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा की संभावना है, जो बिहार चुनाव के लिए गठबंधन की रणनीति को अंतिम रूप देगी।
COMMENTS