ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा वन में दूषित जलापूर्ति की शिकायत के बाद एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की। सभी शिकायतें हल होने के बाद निवासियों ने संतोष जताया।
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा वन में दूषित जलापूर्ति की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) सुनील कुमार सिंह ने स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एसीईओ जल विभाग की टीम के साथ सेक्टर पहुंचे और वहां के निवासियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। दूषित पानी की शिकायत करने वाले सभी नागरिकों ने अधिकारियों को बताया कि अब जलापूर्ति पूरी तरह साफ हो चुकी है।
निरीक्षण के दौरान एसीईओ ने सेक्टर की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की। आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने जलापूर्ति व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्राधिकरण की त्वरित कार्रवाई से समस्या का समाधान हो गया है। प्राधिकरण द्वारा दूषित पानी की शिकायत करने वाले घरों से सैंपल लेकर बुधवार को ही जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं।

जांच में जिन दो स्थानों पर पाइपलाइन में लीकेज और कनेक्शन में तकनीकी दिक्कत पाई गई थी, उन्हें भी उसी दिन दुरुस्त कर दिया गया। जल विभाग ने एक बार फिर नागरिकों से अपील की है कि यदि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में कहीं भी दूषित जलापूर्ति की समस्या हो तो वरिष्ठ प्रबंधक जल (9205691408) अथवा प्रबंधक जल (8937024017) से तुरंत संपर्क करें, ताकि समस्या का शीघ्र समाधान किया जा सके।
इस बीच, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने पूरे शहर में पानी की रैंडम जांच कराने के निर्देश दिए हैं। प्राधिकरण द्वारा सप्लाई वाले क्षेत्रों में जांच स्वयं कराई जाएगी, जबकि बिल्डर सोसाइटियों, आवासीय समितियों, औद्योगिक, व्यावसायिक, आईटी और संस्थागत क्षेत्रों में संबंधित प्रबंधन को जांच कराकर रिपोर्ट जल विभाग में जमा करनी होगी।
COMMENTS