आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश पर गौतमबुद्धनगर में शराब दुकानों की सघन जांच, CCTV, POS बिक्री और गोपनीय टेस्ट परचेज से नियमों की परख।
आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार तथा ज़िलाधिकारी गौतमबुद्धनगर एवं पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में जनपद में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विशेष प्रवर्तन अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 05 जनवरी 2026 को ज़िला आबकारी अधिकारी द्वारा गठित विभिन्न आबकारी टीमों ने जनपद भर में संचालित मदिरा अनुज्ञापनों पर आकस्मिक निरीक्षण किया।
अभियान के दौरान आबकारी की अलग-अलग टीमों ने जनपद में स्थित देशी शराब दुकानों, कम्पोजिट शॉप, मॉडल शॉप, प्रीमियम रिटेल शॉप एवं बार अनुज्ञापनों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय दुकानों से जुड़ी कैनटीन व्यवस्था की भी गहनता से जांच की गई, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता या नियम उल्लंघन की स्थिति को तत्काल पकड़ा जा सके।
टीमों द्वारा सभी दुकानों पर निर्धारित नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित कराया गया। इसके साथ ही शराब की बिक्री व्यवस्था की पारदर्शिता जांचने के लिए दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेज भी कराया गया।
अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी मदिरा दुकानों पर लगे CCTV कैमरे रियल टाइम रिकॉर्डिंग के साथ सुचारू रूप से संचालित हों।
अभियान के दौरान अनुज्ञापियों एवं विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए गए कि मदिरा की 100 प्रतिशत बिक्री केवल POS मशीन के माध्यम से ही की जाए।
बिना बिल बिक्री, ओवररेटिंग या नियमों की अनदेखी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
प्रशासन का स्पष्ट कहना है कि जनपद में मदिरा बिक्री से जुड़े सभी अनुज्ञापनों पर पारदर्शिता, कानून व्यवस्था और राजस्व सुरक्षा सुनिश्चित करना प्राथमिकता है। विशेष प्रवर्तन अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
COMMENTS