महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP चीफ़ अजित पवार सहित पांच लोगों की मौत एक विमान दुर्घटना में हो गई, उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया; हादसे के कारणों की जांच Civil Aviation Bureau करेगी।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख अजित पवार का बुधवार को एक विमान दुर्घटना में निधन हो गया। उस चार्टर्ड विमान में पवार सहित कुल पांच लोग सवार थे, जो बारामती हवाई अड्डे के पास लैंडिंग प्रयास के दौरान क्रैश हो गया। हादसे में पवार के साथ पायलट, सह-पायलट और अन्य क्रू मेंबर्स की भी मौत हुई।
घटनास्थल पर मिली जानकारी के अनुसार, पवार जिला परिषद चुनाव प्रचार के सिलसिले में मुंबई से बारामती जा रहे थे जब यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद DGCA और Aircraft Accident Investigation Bureau को site पर भेजा गया है, और विमान के ‘ब्लैक बॉक्स’ का विश्लेषण कर कारणों का पता लगाया जाएगा।

अजित पवार का अंतिम संस्कार बुधवार को बारामती स्थित विद्या प्रतिष्ठान मैदान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। हजारों लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही, जिसमें स्थानीय नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं की भावुक उपस्थिति दर्ज की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे, राज ठाकरे, उद्धव ठाकरे समेत कई राजनीतिक हस्तियाँ शामिल रहीं और उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की।
पवार 66 वर्ष के थे और महाराष्ट्र राजनीति में एक प्रभावशाली नेता के रूप में पहचाने जाते थे। उनके निधन से राज्य में राजनीतिक-सामाजिक क्षेत्र में एक गहरा शोक फैल गया है और उनके पक्ष में राष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय नेताओं ने श्रद्धांजलि संदेश जारी किए हैं।
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज तीन दिनों तक आधा-झुका रहेगा और राज्य सरकार ने भी शोक की घोषणा की है। हादसे के कारणों की विस्तृत जांच जारी है तथा DGCA शीघ्र ही समझौता रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
COMMENTS