आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर एक निजी बस में आग लगने से 19 यात्रियों की मौत हो गई। हादसे के वक्त बस में 41 लोग सवार थे। हादसे के कारणों की जांच जारी है।
आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही कावेरी प्राइवेट ट्रैवल्स की एसी बस में अचानक आग लग गई, जिससे 19 यात्रियों की मौत हो गई। बस में कुल 41 यात्री सवार थे, जिनमें दो चालक भी शामिल थे। हादसा कुरनूल के चिन्नातेकुर गांव के पास उस वक्त हुआ जब बस सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल से टकरा गई। टक्कर के बाद बाइक बस के नीचे फंस गई और उसका फ्यूल टैंक फट गया, जिससे आग भड़क उठी।

कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। दरवाजा जाम होने के कारण यात्री अंदर फंस गए। करीब 20 यात्रियों ने हिम्मत दिखाते हुए खिड़कियां तोड़कर बस से छलांग लगाई और अपनी जान बचाई, जबकि बाकी यात्री धुएं और लपटों में झुलस गए। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।
कुरनूल की जिला कलेक्टर डॉ. ए. सिरी ने बताया कि 21 यात्री सुरक्षित हैं और 11 शवों की पहचान हो चुकी है। शेष मृतकों की पहचान जारी है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत पाटिल के अनुसार, एसी बस होने के कारण यात्रियों को बाहर निकलने में मुश्किल हुई।गौरतलब है कि इसी मार्ग पर साल 2013 में भी एक वोल्वो बस हादसे में 45 लोग जिंदा जल गए थे। हादसे ने एक बार फिर बसों की सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
COMMENTS