बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पंचायत प्रतिनिधियों और छोटे कामगारों के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनते ही पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन, मानदेय दोगुना और बीमा का लाभ मिलेगा, जबकि नाई, बढ़ई, कुम्हार, लोहार जैसे मेहनतकश वर्गों को स्वरोजगार के लिए ₹5 लाख की सहायता दी जाएगी।
छठ महापर्व के दूसरे दिन बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजधानी पटना के पोलो रोड स्थित आवास पर प्रेस वार्ता कर बड़े चुनावी वादे किए। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनते ही त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों का मानदेय भत्ता दोगुना किया जाएगा तथा उन्हें पेंशन सुविधा दी जाएगी।
तेजस्वी ने घोषणा की कि पंचायत प्रतिनिधियों और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों के लिए ₹50 लाख का बीमा कवर लागू किया जाएगा। साथ ही, जन वितरण प्रणाली के वितरकों की मार्जिन मनी बढ़ाई जाएगी और उनके मानदेय में भी वृद्धि की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि नाई, बढ़ई, कुम्हार, लोहार जैसे मेहनतकश वर्गों को ₹5 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी, ताकि वे स्वरोजगार शुरू कर सकें।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। 20 सालों की एनडीए सरकार ने राज्य को दिशा हीन बना दिया है। अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर हैं। तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बिहार को सिर्फ वादे मिले, जबकि उद्योग और कारखाने गुजरात चले गए।
तेजस्वी यादव ने कहा – “बिहार की जनता समझ चुकी है, इस बार बदलाव निश्चित है। हमें सिर्फ 20 महीने का वक्त दीजिए, बिहार की तस्वीर बदल दूंगा।”
COMMENTS