प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के ग्रेटर नोएडा में 3rd Edition उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम ने नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी सुधार, आत्मनिर्भर भारत, और यूपी को निवेश का नया केंद्र बनाने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS-3rd Edition) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने हाल ही में लागू किए गए नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म को देश की अर्थव्यवस्था के लिए ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि इस सुधार से उपभोक्ताओं और उद्योगों दोनों को नई ऊर्जा मिली है। उन्होंने बताया कि आम परिवार हर साल करीब 25,000 रुपये की बचत कर पाएंगे, और कुल मिलाकर देश 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत कर रहा है।

प्रधानमंत्री ने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और वैश्विक पहचान बनाने पर जोर देते हुए कहा कि आज देशवासी गर्व से कहते हैं—‘यह स्वदेशी है’। उन्होंने आत्मनिर्भरता को विकल्प नहीं, बल्कि आवश्यकता बताया। पीएम मोदी ने उद्यमियों से अपील की कि वे अपने बिजनेस मॉडल को यूजर-फ्रेंडली और टिकाऊ उत्पाद बनाने की दिशा में डिजाइन करें।
उत्तर प्रदेश के निवेश और विकास के अवसर
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अद्भुत संभावनाओं से भरा है। प्रदेश में कनेक्टिविटी में क्रांति आई है, जिससे लॉजिस्टिक लागत कम हुई है। यूपी अब सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे और इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स वाला प्रदेश बन चुका है। उन्होंने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर और डिफेंस कॉरिडोर जैसी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उल्लेख किया।

अंत्योदय और समावेशी विकास:
पीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर अंत्योदय के सिद्धांत को याद करते हुए कहा कि यह गरीब से गरीब तक विकास पहुंचाने का मार्गदर्शन करता है। उन्होंने UPI, आधार और डिजिलॉकर जैसे ओपन प्लेटफॉर्म्स और GeM पोर्टल के माध्यम से छोटे उद्योगों और दुकानदारों के लिए अवसरों का जिक्र किया।

डिफेंस और सेमीकंडक्टर में आत्मनिर्भर भारत:
पीएम मोदी ने बताया कि यूपी में रूस के सहयोग से AK-203 राइफल्स का उत्पादन शुरू होगा और डिफेंस कॉरिडोर अस्त्र-शस्त्र निर्माण का केंद्र बनेगा। इसके अलावा, ग्रेटर नोएडा के पास सेमीकंडक्टर फैसिलिटी का निर्माण भी जल्द शुरू होगा।

COMMENTS