25 से 29 सितंबर तक इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियां युद्धस्तर पर। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार और डीजीपी राजीव कृष्ण ने किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समृद्ध एवं आत्मनिर्भर प्रदेश के संकल्प को साकार करने की दिशा में आगामी 25 से 29 सितंबर तक इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में भव्य यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित होने जा रहा है। इस आयोजन को सफल बनाने हेतु जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और प्राधिकरण युद्धस्तर पर तैयारियां पूरी कर रहे हैं।

इसी क्रम में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार और पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने एक्सपो मार्ट का दौरा कर व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिए कि यह आयोजन केवल व्यापार और निवेश का ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, आतिथ्य परंपरा और विकासशील छवि को विश्व पटल पर स्थापित करने का अवसर है।

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि इस आयोजन में देश-विदेश से वीवीआईपी, निवेशक, उद्यमी और एंटरप्रेन्योर शामिल होंगे। ऐसे में सुरक्षा, स्वास्थ्य, आतिथ्य, परिवहन और सभी व्यवस्थाओं को मानकों के अनुरूप समय से पूरा करना आवश्यक है। साथ ही व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी जोर देने के निर्देश दिए गए।

जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं प्राधिकरण के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपेक्षाओं के अनुरूप सभी तैयारियां समय पर पूर्ण कर ली जाएंगी। बैठक में पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी मेधा रूपम, सीईओ नोएडा लोकेश एम, सीईओ ग्रेटर नोएडा रवि कुमार एनजी, सीईओ यमुना प्राधिकरण राकेश कुमार सिंह और इंडिया एक्सपो मार्ट चेयरमैन राकेश कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
COMMENTS