थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने एक जघन्य हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए आज एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त का नाम हरिमोहन पुत्र सितारजी है, जो कि थाना क्षेत्र में दर्ज मु0अ0सं0 137/2025 धारा 105 बीएनएस (भारतीय दंड संहिता, संशोधित) के अंतर्गत वांछित था। इस हत्या का मुख्य कारण शराब पीने के दौरान हुए विवाद को बताया जा रहा है, जिसमें गुस्से में आकर अभियुक्त ने अपने ही मित्र की जान ले ली।
हत्या का पूरा घटनाक्रम
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना उस समय घटित हुई जब अभियुक्त हरिमोहन और मृतक गोलू आपस में बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे। दोनों आपस में पहले से परिचित थे और एक साथ समय बिताया करते थे। घटना के दिन भी दोनों किसी सुनसान जगह पर बैठकर शराब पी रहे थे, तभी किसी मामूली बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर हरिमोहन ने पास में ही पड़ी एक भारी ईंट को उठाकर गोलू के सिर पर जोर से दे मारी।
प्रहार इतना जोरदार था कि गोलू मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हरिमोहन वहां से फरार हो गया और पुलिस को गुमराह करने के लिए कोई सुराग नहीं छोड़ा।
पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से किया खुलासा
थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू की। पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से अभियुक्त की लोकेशन को ट्रेस किया और उसके संभावित ठिकानों पर नजर रखी।
लगातार निगरानी और खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त को दबोचने के लिए जाल बिछाया और आखिरकार आज दिनांक 24 जून 2025 को अभियुक्त हरिमोहन को थाना क्षेत्र के अंदर ही एक स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया।
निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट बरामद
पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि घटना वाले दिन वह नशे की हालत में था और मृतक गोलू से बहस के दौरान आपा खो बैठा। अपनी जान बचाने के लिए उसने वारदात को अंजाम देने के बाद तुरंत वहां से भागने का निर्णय लिया।
पुलिस टीम ने अभियुक्त की निशानदेही पर घटनास्थल के समीप से हत्या में प्रयुक्त ईंट को भी बरामद कर लिया है। यह ईंट मृतक के सिर पर वार करने के लिए प्रयोग में लाई गई थी, जिससे गंभीर चोटें आईं और उसकी मृत्यु हो गई।
थाना नॉलेज पार्क पुलिस की त्वरित कार्रवाई
इस मामले में थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने बेहद तत्परता दिखाई और बहुत ही कम समय में हत्या के आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हत्या के इस मामले में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती गई और तकनीकी सहायता से अभियुक्त को दबोच लिया गया।
थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की संभावना है। साथ ही, पुलिस केस डायरी और अन्य साक्ष्य भी न्यायालय में प्रस्तुत करेगी।
मुकदमा व धाराएं
इस मामले में अभियुक्त के खिलाफ थाना नॉलेज पार्क में मु0अ0सं0 137/2025, धारा 105 बीएनएस (Bharatiya Nyay Sanhita – 2023) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है, जो कि हत्या के गंभीर अपराध से संबंधित है। यह धारा दोष सिद्ध होने पर कठोर सजा का प्रावधान करती है, जिसमें उम्रकैद या मृत्युदंड तक की सजा दी जा सकती है।
स्थानीय लोगों में भय और चिंता
इस हत्या की खबर से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस प्रकार सार्वजनिक रूप से शराब पीकर झगड़े और फिर हत्या की घटना कानून व्यवस्था के लिए चुनौती है। उन्होंने प्रशासन से इस प्रकार के मामलों पर सख्त निगरानी रखने और सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन को रोकने की मांग की है।
COMMENTS