ग्रेटर नोएडा स्थित जी.एल. बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ने एक भव्य शैक्षणिक आयोजन किया, जिसने अकादमिक उत्कृष्टता और अंतरराष्ट्रीय सहयोग की नई दिशा तय की। इस कार्यक्रम में ज्ञानदीप अवॉर्ड सेरेमनी 2025, अंतरराष्ट्रीय डेलीगेशन मीट, एमओयू सेरेमनी और गेस्ट लेक्चर आयोजित हुए।
शिक्षकों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया। डॉ. अंबुज सक्सेना और डॉ. पुर्णेंदु शेखर पांडे को रिसर्च एक्सीलेंस अवॉर्ड, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. कृषाणु कुंडु और डॉ. पंकज कुमार को कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस अवॉर्ड, सुश्री अराधना सैनी और श्री मोहम्मद अनस को यंग फैकल्टी एक्सीलेंस अवॉर्ड, जबकि प्रतिष्ठित द्रोणाचार्य अवॉर्ड डॉ. पी.सी. वशिष्ठ और डॉ. पुर्णेंदु शेखर पांडे को मिला।विशेष आकर्षण रहा यूनिवर्सिटी ऑफ माल्टा का प्रतिनिधिमंडल, जिसमें प्रो. कार्ल जेम्स डेबोनो, प्रो. ललित गर्ग और प्रो. नेविल कैल्जा शामिल रहे। उन्होंने छात्रों को दिसंबर 2025 में माल्टा भ्रमण के लिए पूर्ण आर्थिक सहयोग के साथ आमंत्रित किया।
इस अवसर पर निदेशक प्रो. (डॉ.) प्रीति बजाज ने फैकल्टी और छात्रों को अंतरराष्ट्रीय सहयोग अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उपाध्यक्ष श्री पंकज अग्रवाल ने कहा कि “जी.एल. बजाज शिक्षा को वैश्विक नेतृत्व और नवाचार की दिशा में एक निरंतर यात्रा मानता है।”आयोजन में विभागाध्यक्षों, फैकल्टी, छात्रों और अंतरराष्ट्रीय मेहमानों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही, जिसने संस्थान की शैक्षणिक उत्कृष्टता और समावेशिता की परंपरा को और सुदृढ़ किया।
COMMENTS