ग्रेटर नोएडा में चल रहे इंटरनेशनल ट्रेड शो के हाल नं. 12 में स्टाल 21/17 पर लगे स्टार्टअप ‘वैदिक तत्वा’ के शुद्ध और ऑर्गेनिक उत्पादों ने कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को भी प्रभावित कर दिया।
ग्रेटर नोएडा। उत्तराखंड की वादियों से निकलकर उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थापित स्टार्टअप ‘वैदिक तत्वा’ इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का आकर्षण बना हुआ है। हाल नं. 12 के स्टाल 21/17 पर लगे इस स्टार्टअप ने अपने शुद्ध और ऑर्गेनिक उत्पादों—घी, तेल और शहद—से दर्शकों और अधिकारियों का ध्यान खींचा।

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में लगे इस स्टॉल का अवलोकन किया और संस्थान की पहल की सराहना की। उनके साथ कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष एवं दर्जा राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता भी मौजूद रहे।
स्टार्टअप की फाउंडर लहर गुप्ता ने मंत्री को बताया कि वैदिक तत्वा के सभी उत्पाद पारंपरिक और प्राकृतिक तरीकों से तैयार किए जाते हैं, ताकि उपभोक्ताओं तक प्रकृति का असली स्वाद और पोषण पहुँच सके। उन्होंने कहा कि आज मिलावटी उत्पादों के दौर में उपभोक्ताओं के लिए उत्पाद का स्रोत जानना बेहद जरूरी है। इसी उद्देश्य से ‘वैदिक तत्वा’ ने हर उत्पाद लेबल पर स्कैन कोड की सुविधा दी है, जिससे ग्राहक स्रोत की जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकते हैं।

लहर गुप्ता ने यह भी साझा किया कि उनकी पहल न सिर्फ उपभोक्ताओं को शुद्ध उत्पाद उपलब्ध करा रही है, बल्कि स्थानीय किसानों और विशेष रूप से महिलाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान कर रही है।
COMMENTS