ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तुगलपुर डूब क्षेत्र में अवैध कालोनी ध्वस्त कर 40,000 वर्ग मीटर जमीन को मुक्त कराया। कालोनाइजरों को सख्त चेतावनी दी गई।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (ग्रेनो) ने अधिसूचित तुगलपुर डूब क्षेत्र में बृहस्पतिवार को अवैध निर्माण के खिलाफ बुल्डोजर चलाया। लगभग 40,000 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। यह जमीन कालोनाइजर अवैध रूप से कालोनी बसाने की कोशिश कर रहे थे।
ग्रेनो के सीईओ एन.जी. रवि कुमार के निर्देश पर परियोजना विभाग और भूलेख टीम ने स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई की। एसीईओ सुमित यादव ने चेतावनी दी कि प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में बिना अनुमति या नक्शा पास कराए कोई भी निर्माण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से पूरी जानकारी अवश्य लें, ताकि अवैध कॉलोनी में अपनी मेहनत की कमाई फंसने से बच सके।

ग्रेनो प्राधिकरण के ओएसडी भूलेख रामनयन सिंह ने बताया कि डूब क्षेत्र की खसरा संख्या 703 व अन्य पर कालोनाइजर अवैध कालोनी बनाने की कोशिश कर रहे थे। एनजीटी के निर्देश स्पष्ट हैं कि डूब क्षेत्र में किसी भी तरह का निर्माण नहीं होना चाहिए। प्राधिकरण की तरफ से नोटिस दिए जाने के बावजूद कोई असर नहीं हुआ।
बृहस्पतिवार को सुबह 9 बजे कार्रवाई शुरू हुई और दो घंटे तक चली। इस दौरान 7 जेसीबी और 3 डंफर का इस्तेमाल किया गया। ओएसडी रामनयन सिंह, परियोजना विभाग के महाप्रबंधक एके सिंह और टीम ने पुलिस की सहायता से अवैध निर्माण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। कालोनाइजरों को सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में डूब क्षेत्र या अधिसूचित एरिया में किसी भी तरह का अवैध निर्माण किया गया तो ध्वस्तीकरण और कानूनी कार्रवाई होगी।
COMMENTS