25 सितंबर 2025 को इंडिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नोएडा में आयोजित UPITS 2025 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने अपने स्टॉल और अत्याधुनिक प्रदर्शन जैसे ड्रोन और मोटरबाइक के साथ नवाचार की झलक दिखाई।
ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 25 सितंबर 2025 को यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 (UPITS 2025) का तीसरा संस्करण आयोजित हुआ। उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि थे, जिनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य विशिष्ट अतिथिगण उपस्थित थे। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में ‘विकसित भारत 2047’ और आत्मनिर्भर भारत की महत्वाकांक्षा को रेखांकित करते हुए मोबाइल निर्माण, सेमीकंडक्टर और “चिप टू शिप” उत्पादन में उत्तर प्रदेश के योगदान की सराहना की। उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स — UPI, आधार, डिजिलॉकर और ONDC — की परिवर्तनकारी भूमिका का उल्लेख करते हुए रूस को इस वर्ष के शो में भागीदार देश के रूप में स्वागत किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि इस बार 2250 से अधिक प्रदर्शक, 550 खरीदार 80 देशों से और 60 जीआई टैग उत्पाद शो में प्रस्तुत किए गए। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने अपने स्टॉल के माध्यम से नवाचार और अनुसंधान की झलक दिखाई। स्टॉल में छात्रों द्वारा निर्मित मोटरबाइक और ड्रोन मुख्य आकर्षण रहे। GBU की स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग के सहायक प्रोफेसर डॉ. ओमवीर सिंह ने संचालन की जिम्मेदारी संभाली। विश्वविद्यालय की भागीदारी राज्य की तकनीकी क्षमता, नवाचार और अंतर्राष्ट्रीयकरण के लक्ष्यों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण रही।
COMMENTS