बिहार की राजनीति में एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। कांग्रेस ने बीजेपी पर दलित विरोधी टिप्पणी करने का गंभीर आरोप लगाया है।
बिहार की सियासत एक सोशल मीडिया पोस्ट से गरमा गई है। कांग्रेस का आरोप है कि बिहार बीजेपी के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किए गए एक वीडियो में विपक्षी नेताओं को जातिसूचक गाली देते हुए “चूहड़न का झुंड” कहा गया। यह शब्द दलित समाज के लिए अपमानजनक माना जाता है।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इस मुद्दे पर बीजेपी और आरएसएस को घेरते हुए कहा कि “दलितों के प्रति घृणा इनके DNA में है। बाबा साहेब आंबेडकर का संविधान ही इनकी सोच के खिलाफ सबसे बड़ी ढाल है।” उन्होंने साफ किया कि दलित समाज की गरिमा पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पार्टी इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेगी।

हालांकि यह स्पष्ट करना जरूरी है कि इस विवादित वीडियो की अब तक स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो पाई है। Bharat News 360 TV इस खबर की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता।
अब सबकी निगाहें बिहार बीजेपी पर टिकी हैं कि क्या पार्टी इस विवादास्पद पोस्ट पर सफाई देगी या चुप्पी साधे रहेगी। इतना तय है कि यह घटना आने वाले दिनों में राजनीतिक बहस को और तेज करेगी।
https://x.com/pawankhera/status/1959900589384692004?s=48
COMMENTS