मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत थाना सूरजपुर पुलिस ने दो गुमशुदा नाबालिग लड़कियों को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से हरिद्वार से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा।
मिशन शक्ति 5.0 के तहत बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में थाना सूरजपुर पुलिस ने आज दिनांक 04.10.2025 को दो नाबालिग लड़कियों को सकुशल बरामद किया। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार मिशन शक्ति अभियान-5.0 के तहत महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा में निरंतर कार्रवाई जारी है।
थाना सूरजपुर क्षेत्र के अंतर्गत सूचना मिली कि दो लड़कियाँ अपने घर से नाराज होकर कहीं चली गई थीं। तत्पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज का उपयोग कर दोनों लड़कियों को जिला हरिद्वार, उत्तराखंड से बरामद किया और उन्हें सुरक्षित रूप से उनके परिजनों को सौंपा।
मिशन शक्ति टीम ने बरामद लड़कियों की मानसिक स्थिति का ध्यान रखते हुए काउंसलिंग प्रदान की और उनके परिजनों को भी समझाया गया। पुलिस की तत्परता, संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण ने इस कार्यवाही को मिशन शक्ति अभियान 5.0 के उद्देश्यों की दिशा में प्रेरणादायक उदाहरण बना दिया।
COMMENTS