नई दिल्ली,
17 जून 2025:
भारतीय रेलवे ने आज नई दिल्ली से हरिद्वार के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया। यह सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन 250 किलोमीटर की दूरी को मात्र 3 घंटे में तय करेगी,
जिससे यात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्चुअल समारोह में ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन चार धाम यात्रा और हरिद्वार आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगी।
ट्रेन सुबह 6:30 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और 9:30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी में,
यह हरिद्वार से दोपहर 3:00 बजे प्रस्थान कर शाम 6:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन मेरठ सिटी और मुजफ्फरनगर में रुकेगी। 8 कोच वाली इस ट्रेन में आधुनिक सुविधाएं जैसे वाई-फाई,
रिक्लाइनिंग सीट्स, ऑटोमेटिक दरवाजे, और जीपीएस-आधारित यात्री सूचना प्रणाली उपलब्ध हैं। चेयर कार का किराया ₹900-₹1,100 और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया ₹1,800-₹2,000 के बीच हो सकता है।
एक्स पर यूजर्स ने इस पहल की सराहना की,
लेकिन कुछ ने किराए को आम आदमी के लिए महंगा बताया। रेलवे ने संकेत दिए कि भविष्य में इस ट्रेन को देहरादून तक विस्तारित किया जा सकता है। यह ट्रेन उत्तराखंड और दिल्ली के बीच पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा देगी। अधिक जानकारी के लिए रेलवे की वेबसाइट देखें।
COMMENTS