नई दिल्ली में आयोजित वेदांता हाफ मैराथन 2025 में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस वर्ष की थीम “ऑपरेशन नार्कोस” के तहत बल ने फिटनेस के साथ सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय दिया।
वेदांता हाफ मैराथन 2025 में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक बार फिर अपनी अनुशासन, फिटनेस और सामाजिक जागरूकता की मिसाल पेश की। आरपीएफ के 26 विभिन्न पदों के कर्मियों का दल इस प्रतिष्ठित आयोजन में बल का प्रतिनिधित्व करेगा। यह भागीदारी न केवल फिटनेस को बढ़ावा देने का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक दायित्व के प्रति आरपीएफ की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।

मैराथन की तैयारी हेतु 10 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अभ्यास सत्र आयोजित किया गया, जिसमें रेलवे सुरक्षा बल की महानिदेशक, श्रीमती सोनाली मिश्रा, आईपीएस, ने व्यक्तिगत रूप से उपस्थिति दर्ज की। दल में 02 राजपत्रित अधिकारी, 04 अधीनस्थ अधिकारी और 05 महिला प्रतिभागी शामिल हैं — जो आरपीएफ में विविधता और समावेशिता की भावना को प्रकट करते हैं।

वेदांता हाफ मैराथन 2025 में आरपीएफ की थीम “ऑपरेशन नार्कोस: मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध आरपीएफ” रखी गई है। इसका उद्देश्य युवाओं में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना और रेलवे नेटवर्क के माध्यम से मादक पदार्थों की तस्करी पर नियंत्रण को लेकर बल की सतत प्रतिबद्धता को उजागर करना है।
आरपीएफ यात्रियों की सुरक्षा, संरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के अपने मिशन में दृढ़ है। यह राष्ट्रीय उद्देश्यों की प्राप्ति में एक सामाजिक रूप से उत्तरदायी और सक्रिय सुरक्षा बल के रूप में अपनी भूमिका निभाता रहेगा।
COMMENTS