लखनऊ के मोहनलालगंज में 13 वर्षीय छात्र यश ने ऑनलाइन गेम फ्री फायर में 14 लाख रुपये गंवाने के बाद आत्महत्या कर ली। जांच में सामने आया कि बिहार के गिरोह की युवती व युवक उसे गुमराह कर लगातार रकम वसूली कर रहे थे।
लखनऊ के मोहनलालगंज में 13 वर्षीय छात्र यश कुमार की आत्महत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। यश ने ऑनलाइन गेम फ्री फायर के जाल में फंसकर अपने पिता सुरेश यादव के बैंक खाते से करीब 14 लाख रुपये गंवा दिए थे। पुलिस जांच में सामने आया कि बिहार के एक गिरोह की युवती और युवक ने उसे गुमराह किया था। यश से 400 से अधिक बार यूपीआई के जरिए रकम ट्रांसफर कराई गई, जिनमें से छह खाते बिहार से जुड़े पाए गए।

यश ने अगस्त में 85 हजार रुपये की एप्पल वॉच भी खरीदी थी, जिसे गिरोह ने अपने लिए मंगवाया। यहां तक कि मोबाइल छीनने की कोशिश पर वह आक्रामक हो जाता था और मां पर भी हाथ उठाने लगा था।
घटना वाले दिन पिता सुरेश बैंक से लौटे तो खाते में रकम गायब पाई। इसकी जानकारी होने पर यश बैग लेकर छत पर गया और डर के मारे फंदा लगा लिया। उसकी बहन गुनगुन ने उसे फांसी पर लटका पाया।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने परिवार से मुलाकात कर सरकार पर ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध न लगाने का आरोप लगाया। वहीं, एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि यश का मोबाइल कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच को भेजा गया है। संदेह है कि फोन को बिहार के युवक ने फॉर्मेट किया। पुलिस कॉल डिटेल खंगाल रही है।

गौरतलब है कि सरकार ने 2022 में फ्री फायर पर बैन लगाया था, लेकिन यह अभी भी बच्चों की पहुंच में है।
COMMENTS