मऊ में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित, मंत्री ए.के. शर्मा ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश।
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने मऊ भ्रमण के दौरान नगर पालिका परिषद मऊ क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित कर जरूरतमंद परिवारों के सपनों को नई दिशा दी। यह कार्यक्रम मऊ स्थित बहुद्देशीय भवन ‘मंगलम’ में आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में महिलाएं और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री शर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आज़ादी के बाद यह पहली सरकार है जिसने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की मूलभूत जरूरतों—रोटी, कपड़ा और मकान—को गंभीरता से समझा और उन्हें पूरा करने का ठोस प्रयास किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में देश के लगभग 80 करोड़ नागरिकों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है, जो सामाजिक सुरक्षा और न्याय की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।

मंत्री श्री शर्मा ने जानकारी दी कि मऊ नगर पालिका क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत लगभग दो हजार लाभार्थियों के खातों में प्रथम किस्त की धनराशि हस्तांतरित की जा चुकी है। इनमें बड़ागांव और काझाखुर्द क्षेत्र की लगभग 650 महिलाएं शामिल हैं, जिन्हें स्वयं मंत्री ने स्वीकृति पत्र प्रदान किए।
उन्होंने पीओ डूडा को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति किसी भी स्थिति में आवास योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए। साथ ही आवास निर्माण के साथ नाली, सड़क और अन्य बुनियादी सुविधाओं को भी सुनियोजित ढंग से पूरा कराने पर विशेष जोर दिया।

कार्यक्रम के दौरान लाभार्थी महिलाओं ने मंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह योजना उनके जीवन में स्थायित्व और सम्मान लेकर आई है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
COMMENTS