उत्तर प्रदेश और जापान के यामानाशी प्रांत के बीच ग्रीन हाइड्रोजन व नवीकरणीय ऊर्जा को लेकर रणनीतिक साझेदारी मजबूत हुई है। दो उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना और 200 जापानी सीईओ के प्रस्तावित यूपी दौरे से निवेश को नई गति मिलने की उम्मीद है।
उत्तर प्रदेश सरकार और जापान के यामानाशी प्रांत के बीच स्वच्छ ऊर्जा सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक अहम पहल सामने आई है। लखनऊ में ‘इन्वेस्ट यूपी’ द्वारा आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में ग्रीन हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा पर केंद्रित दीर्घकालिक साझेदारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी) श्री दीपक कुमार ने की।
बैठक में उत्तर प्रदेश ग्रीन हाइड्रोजन नीति–2024 के तहत यामानाशी प्रांत के सहयोग से प्रदेश में दो ग्रीन हाइड्रोजन उत्कृष्टता केंद्र (Center of Excellence) स्थापित करने में आपसी रुचि जताई गई। ये केंद्र अनुसंधान, नवाचार, कौशल विकास, स्वदेशी विनिर्माण और ग्रीन हाइड्रोजन वैल्यू चेन को मजबूती देने का काम करेंगे।

प्रस्ताव के अनुसार, पहला उत्कृष्टता केंद्र कानपुर स्थित हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय (HBTU) परिसर में आईआईटी कानपुर के सहयोग से स्थापित होगा। दूसरा केंद्र गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) में आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी के सहयोग से विकसित किया जाएगा। इन केंद्रों से पायलट परियोजनाओं, तकनीक के व्यावसायीकरण और उद्योग की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा।
राउंडटेबल को संबोधित करते हुए यामानाशी प्रांत के उप-राज्यपाल श्री जुनिची इशिदेरा ने नोएडा सहित उत्तर प्रदेश में ग्रीन हाइड्रोजन परियोजनाओं की व्यापक संभावनाओं की सराहना की और यूपी सरकार को यामानाशी में आयोजित ग्रीन हाइड्रोजन शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया।

उन्होंने फरवरी में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित जापान दौरे को दोनों देशों के संबंधों के लिए अहम बताया। वहीं, अगस्त 2026 में 200 जापानी सीईओ के यूपी दौरे की योजना साझा की गई, जिससे बड़े निवेश की उम्मीद जताई जा रही है। इसी क्रम में कानाडेविया कॉर्पोरेशन ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 1 गीगावाट क्षमता का ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट लगाने में रुचि दिखाई।
अंत में, इन्वेस्ट यूपी की ओर से सौहार्द्र के प्रतीक के रूप में आईआईडीसी श्री दीपक कुमार ने जापानी प्रतिनिधिमंडल को ओडीओपी स्मृति-चिह्न भेंट किया।
COMMENTS