राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीपीओ पार्क में गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। मौन, भजन और संदेशों के साथ सत्य व अहिंसा के आदर्शों को याद किया गया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को लखनऊ के जीपीओ पार्क में श्रद्धा और सम्मान से भरा वातावरण देखने को मिला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और कुछ क्षण मौन रहकर राष्ट्रपिता को नमन किया। कार्यक्रम के दौरान पूरा परिसर शांति, अनुशासन और श्रद्धा के भाव से ओतप्रोत रहा।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आमजन से महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा और मानवता के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बापू के विचार आज भी समाज और राष्ट्र के लिए उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने स्वतंत्रता संग्राम के समय थे।

श्रद्धांजलि समारोह के दौरान कार्यक्रम स्थल गांधी जी के प्रिय भजनों से गूंज उठा। स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत ‘रघुपति राघव राजाराम’ सहित अन्य भजनों ने वातावरण को भावुक और आध्यात्मिक बना दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग 15 मिनट तक एकाग्रता के साथ भजनों को सुनते रहे और बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की। इसके बाद उन्होंने गांधी प्रतिमा के समक्ष बच्चों के साथ सामूहिक फोटो भी खिंचवाई।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लिखा कि बापू का सत्यनिष्ठ आचरण, अहिंसा की साधना और मानवता के प्रति करुणा पूरी दुनिया को सदैव मार्गदर्शन देती रहेगी। उन्होंने विकसित, न्यायपूर्ण और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए गांधी जी के आदर्शों को आत्मसात करने की अपील की।

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक नीरज बोरा व जय देवी, विधान परिषद सदस्य महेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा, रामचंद्र प्रधान तथा भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
COMMENTS