लखनऊ में हुई संचालक मंडल की बैठक में यूपी राज्य भण्डारण निगम ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में ऐतिहासिक मुनाफे का ऐलान किया, साथ ही कर्मचारियों के बीमा कवर में भी बड़ी बढ़ोतरी का फैसला लिया गया।
उत्तर प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जे.पी.एस. राठौर की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश राज्य भण्डारण निगम के संचालक मंडल की महत्वपूर्ण बैठक निगम के न्यू हैदराबाद स्थित प्रधान कार्यालय के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में संचालक मंडल के समक्ष प्रस्तुत प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई और वित्तीय वर्ष 2024–25 की स्थिति-पत्रक (बैलेंस शीट), लाभ-हानि लेखे एवं वार्षिक रिपोर्ट को सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया गया।
बैठक के बाद जानकारी देते हुए सहकारिता राज्यमंत्री श्री राठौर ने बताया कि निगम ने वर्ष 2024–25 में ₹91.90 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। यह लाभ वर्ष 2023–24 के ₹51.65 करोड़ के मुकाबले 78 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के गठन के बाद से निगम निरंतर लाभ की स्थिति में बना हुआ है, जो सुदृढ़ वित्तीय प्रबंधन का प्रमाण है।

संचालक मंडल द्वारा वित्तीय वर्ष 2024–25 के लिए निगम के दोनों अंशधारियों—उत्तर प्रदेश सरकार एवं केन्द्रीय भण्डारण निगम—को 24 प्रतिशत की दर से लाभांश घोषित किया गया, जिसके अंतर्गत कुल ₹1.29 करोड़ की स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही वर्ष 2025–26 के पुनःरीक्षित बजट अनुमान तथा वर्ष 2026–27 के बजट अनुमान को भी अनुमोदन प्रदान किया गया।
बैठक में निगम के नियमित कार्मिकों के हित में बड़ा निर्णय लेते हुए समूह क, ख, ग एवं घ के कर्मचारियों की बीमा धनराशि में उल्लेखनीय वृद्धि की गई। अब बीमा राशि क्रमशः ₹15 लाख, ₹14 लाख, ₹12 लाख और ₹10 लाख निर्धारित की गई है।

बैठक में संचालक मंडल के निदेशक श्री अजय कुमार शुक्ला, प्रमुख सचिव सहकारिता श्री अनिल कुमार सिंह, संयुक्त सचिव सहकारिता श्री राजेन्द्र कुमार, संयुक्त सचिव वित्त श्री शुभम जैन, सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो के संयुक्त निदेशक श्री अनिरुद्ध प्रताप सिंह, संयुक्त निदेशक नियोजन श्री विभाष कुमार, भारतीय स्टेट बैंक के डीजीएम श्री विभाष कुमार, केन्द्रीय भण्डारण निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री पी.के. शॉ, तथा यूपी राज्य भण्डारण निगम के प्रबंध निदेशक श्री आर.बी. गुप्ता उपस्थित रहे।
वहीं भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के निदेशक श्री मातेश्वरी प्रसाद मिश्रा ने जूम एप के माध्यम से वर्चुअल सहभागिता की।
COMMENTS